बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप जोड़ी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नवंबर महीने में शादी के बंधन में बंधने का ऐलान कर दिया है. इस जोड़ी को फैन्स ने दीपवीर (DeepVeer) का टैग नेम दिया है. कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को लेकर अफवाहें भी सोशल मीडिया पर गर्म थी. इतना ही नहीं, साल की शुरुआत में छुट्टियां मनाने देश के बाहर गए दीपवीर के बारे में यह भी अफवाहें उड़ी थी कि दोनों मालदीव में इंगेजमेंट करके लौटेंगे. फिलहाल इस खबर पर रणवीर-दीपिका ने कोई भी रिएक्शन नहीं दिया. दीपवीर की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर अब काफी मीम्स (Memes) बन रहे हैं. यह मीम फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, व्हाट्सएप पर काफी वायरल हो चुके हैं.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने जितने भी कमर्सियल ऐड किए हैं, उन्हें जोड़ते हुए काफी मजाक बनाया जा रहा है. हालांकि इस मीम्स को जैसे रणवीर और दीपिका को जोड़ते हुए बनाया गया है वह काफी मजेदार है.
- दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी 14 और 15 नवंबर को होने जा रही है. दोनों स्टार्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी रविवार को दी थी. लंबे अरसे से दोनों की शादी की खबरें आ रही थीं, लेकिन दोनों स्टार्स ही इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे थे. आखिरकार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी शादी की बात कबूल ली. अपने नए जीवन की शुरुआत करने की जानकारी स्टार्स ने फैन्स के साथ साझा की.