लेकिन माना जा रहा है कि रणबीर शमशेरा की शूटिंग बड़े प्रोजेक्ट ब्रह्मास्त्र की वजह से टाल रहे हैं। बता दें कि ब्रह्मास्त्र मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन तले बन रही है। फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन मुख्य किरादारों में नजर आने वाले हैं। आपको बता दें कि ब्रह्मास्त्र तीन भागों में दर्शकों के लिए पेश की जाएगी।
फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर न्यूयॉर्क में पिता ऋषि कपूर के साथ समय बिताकर वापस मुंबई लौट आए हैं। उनके साथ आलिया भी वापस आ गई हैं। हाल ही में उनके पिता की तबीयत गंभीर बताई जा रही थी। खबर है कि रणबीर पर लगातार काम का दवाब भी बढ़ रहा है। यहां तक कि उन्होंने शमशेरा की शूटिंग के लिए समय की मांग की है। रणबीर सिंह के खाते में बड़े बजट की दो फिल्में हैं। एक ब्रह्मास्त्र तो दूसरी शमशेरा। लेकिन शमशेरा के लिए रणबीर के पास समय का आभाव है जिसके चलते यशराज बैनर और करण मल्होत्रा से उन्होंने समय मांगा है। वहीं, ब्रह्मास्त्र डायरेक्ट कर रहे अयान मुखर्जी फिल्म के कुछ हिस्सों से संतुष्ट नहीं है। इसलिए उन्होंने रणबीर से फिल्म के सीन बदलने के लिए रीशूट का समय मांगा है।
