एशियन फिल्म अवॉर्ड्स 2019 के नॉमिनेशन लिस्ट का ऐलान कर दिया गया है। लिस्ट में रणबीर कपूर की फिल्म संजू बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड की दौड़ में सबसे आगे है। संजू को 6 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। वहीं सुपरस्टार रजनीकांत भी पीछे नहीं रहे। 2.0 को बेस्ट विजुअल कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है।
वेबसाइट वेराइटी डॉट कॉम के मुताबिक, साउथ कोरियाई डायरेक्टर चांग डोंग की फिल्म बर्निंग को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले हैं। बेस्ट फिल्म के लिए जिंपा, डाइंग टू सर्वाइव और शॉपलिफ्टर्स भी संजू को टक्कर देने के लिए लिस्ट में शामिल हैं। हांगकांग में इन नॉमिनेशन का ऐलान किया गया है जबकि अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन 17 मार्च को हांगकांग में ही होगा।
रणबीर कपूर की फिल्म संजू 29 जून को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर 341 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म संजय दत्त की बायोपिक है, जिसमें रणबीर कपूर के अलावा विक्की कौशल, परेश रावल, दिया मिर्जा, जिम सरभ और अनुष्का शर्मा भी मुख्य किरदार में हैं।
