जाने मने फ़िल्मी सितारे और मशहूर अभिनेता के बेटे रणबीर कपूर ने अब किया अपने और राज़ी की कलाकार अलिया भट्ट ले साथ अपने रिश्ते का खुलासा | अलिया भट्ट और रणबीर कपूर हालही मे हुई सोनम कपूर की शादी की रिसेप्शन मे साथ जाते हुए दिखे, उसके एक साथ आने पर मीडिया मे बहुत से सवाल उठे जिनको लेके यह दोनों ही लोगो ने छुपी साधी हुई थी | लेकिन रणबीर ने एक मीडिया इंटरैक्शन मे अपनी चुप्पी तोड़ी और अपनी और अलिया भट्ट की रिलेशनशिप को ऑफिशल स्टेटस देते हुए कहा कि ” यह सब अभी बहुत नया है |” जब उनसे पूछा गया उसके और अलिया के रिश्तो के बारे मे थ बहुत ही सुन्दर जवाब देते हुए रणबीर ने कहा कि “एक अभिनेत्रीा और इंसान कि तरह, अलिया वह पहला नाम है जो उनके ज़हन मे आता है | जब मन उनका काम देखता हुँ तो उनका अभिनय और असल जिंदगी को देख के मुझे प्रेरणा मिलती है |” उन्होंने ये भी कहा की इस वक़्त जब सब नया है तो यह बेहतर होगा की इस रिश्ते को सांस लेने का मौका मिले | बॉलीवुड मे रोज़ बनते और टटूटते रिश्तो मे अब यह नया निखरता हुआ रिश्ता देखते है किसी मक़ाम तक मुक़ामाल होगा