हनुमाननगर प्रखंड में सरकारी योजनाओं का हाल जानने पहुंचे छह प्रशिक्षु अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को वार्ड 13 व 15 के दलित बस्तियों में जाकर लोगों से भेंट की और उनके जीवन, रहन-सहन
हनुमाननगर प्रखंड में सरकारी योजनाओं का हाल जानने पहुंचे छह प्रशिक्षु अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को वार्ड 13 व 15 के दलित बस्तियों में जाकर लोगों से भेंट की और उनके जीवन, रहन-सहन, स्वास्थ्य व शिक्षा का हाल जाना। इस बीच शाम में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अर¨वद चौधरी, लोहिया स्वच्छता मिशन के राज्य प्रभारी बाला मुरूगन डी, डीएम डॉ. चंद्रशेखर ¨सह, डीडीसी कारी प्रसाद महतो समेत अधिकारियों का काफिला गोदाईपट्टी पहुंचा। पदाधिकारियों के दल ने प्रशिक्षु आईएएस की आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था का अवलोकन किया। अधिकारियों ने प्रशिक्षुओं से आवासीय प्रशिक्षण के दौरान संकलित तथ्यों और सरकार प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत को जाना। इसके बाद पदाधिकारियों ने पंचायत में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना, वार्ड 15 की दलित बस्तियों में हर घर नल का जल, शौचालय के निर्माण और उसकी उपयोगिता का हाल जाना व आवश्यक निर्देश दिया।