उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अयोध्या में भगवान श्री राम की एक दर्शनीय मूर्ति स्थापित हो, इसके लिए चर्चा की है । सीएम ने यह भी कहा कि उन्होंने मूर्ति के स्थापित करने के लिए एक- दो जगह भी देखी है । पूजनीय मूर्ति मंदिर में होगी और दर्शनीय मूर्ति अलग होगी । यूपी के सीएम ने यह बात अपने अयोध्या दौरे के दूसरे दिन मीडिया से बात करते हुए कही ।
इससे पहले अपने दौरे के दूसरे दिन योगी आदित्यनाथ ने रामजन्म भूमि जाकर रामलला के दर्शन किए । वे हनुमान गढ़ी, दिगंबर अखाड़ा और सरयू घाट भी गए ।
मीडिया से मुखातिब हुए सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या के बारे में सकारात्मक सोच के साथ यहां की आध्यात्मिक गतिविधियों को सामने रख सकें, यही मंशा है । अयोध्या के लिए सरकार ने बहुत सारी योजनाएं बनाई हैं । उन्होंने कहा कि यहां बिना ढके तार हटाकर उन्हें अंडरग्राउंड किया जा रहा है । स्वच्छता के लिए विशेष अाग्रह किया गया है । विकास के सर्वे का काम अंतिम चरण में चल रहा है ।
योगी ने कहा कि यहां विधवा और अनाथ बच्चों को लिए एक आश्रम बनाने की योजना है । ये आश्रम माता कौशल्या के नाम पर होगा । सीएम योगी ने कहा अयोध्या हमारी सात धार्मिक पवित्र नगरियों में से एक है । ये श्रद्धा का एक प्रमुख केंद्र है । यहां की धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत को हमने दुनिया के सामने रखा है । इससे बहुत अच्छा संदेश पूरी दुनिया में गया है ।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष हमने दक्षिण कोरिया को निमंत्रण दिया था कोरिया की प्रथम महिला का अयोध्या आना हमारे लिए गौरव की बात है