पिछले दिनों से उत्तर प्रदेश में हड़कंप मचाने वाले फर्जी शिक्षक केस में अब एक नया मोड़ आ गया है. इससे उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग ने भूचाल आ गया है. गोंडा जिले की असली अनामिका शुक्ला के सामने आने के बाद प्रयागराज की एक कथित अनामिका शुक्ला ने भी अपना इस्तीफा भेज दिया है.
प्रयागराज के बीएसए यानी बेसिक शिक्षा अधिकारी को ये इस्तीफा वॉट्सएप के जरिए से भेजा गया है. हालांकि इस तारीफ को बेक डेट यानी छह जून की तारीख लगा कर भेजा गया है. इस इस्तीफे में अनामिका शुक्ला ने अपनी बीमार मां कि बीमारी का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है.
प्रयागराज की अनामिका शुक्ला ने इस इस्तीफे में लिखा है कि उनकी मां को दिल का दौरा पड़ा है, जिसकी वजह से वो अपनी मर्जी से इस्तीफा दे रही है. इस इस्तीफे को लेकर किसी का कोई दबाव नहीं है.
असल में संविदा पर फुल टाइम साइंस टीजर के रूप में अनामिका शुक्ला की नियुक्ति हुई थी. 30 मार्च 2020 को संविदा का कार्यकाल पूरा हो चुका है.
शिक्षा विभाग की तरफ से 16 मार्च 2020 से गायब चक रही अनामिका शुक्ला को अगले सत्र के लिए रिन्यूअल नहीं किया है. इस मामले सामने आने के बाद अनामिका शुक्ला ने इस्तीफा भेज दिया है.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में शिक्षा विभाग में फर्जी शिक्षकों की भर्ती को लेकर जो मामला सामने आया है अब उसका दायरा बढ़ता जा रहा है. इस मामले में रोज नए नए खुलासे हो रहे है. एसटीएफ को इस मामले की जांच कर रही है उसका कहना है को लगभग पिछले 2 साल में ढाई सौ लोगो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.