(Aj न्यूज़, दरभंगा)
युवाशक्ति ने दिखाई चट्टानी एकता और समस्याओं से जूझने की परिपक्वता सबने मिलकर एक साथ किया ऐसा प्रयास की प्रसाशन को तुरंत करनी पड़ी रामबाग (राज की धरोहर)की चार दिवारी को तोड़ने की हिम्मत करने वाले माफियाओं के खिलाफ कारवाई और रुक गई एक बार फिर धरोहर को नष्ट करने की प्रयास ,आप सभी को बहुत बहुत बधाई एवं धन्यवाद।