यमुना के जल स्तर के खतरे के निशान से ऊपर चले जाने के एक दिन बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को शहर के निचले इलाकों से लोगों को निकालने के काम का जायजा लिया. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार शाम सात बजे यमुना नदी का जल स्तर 205.30 मीटर तक पहुंच गया था. यमुना नदी के खतरे के निशान के पार जाने और जल स्तर में वृद्धि होते रहने के कारण रविवार को यहां पुराने यमुना पुल पर यातायात रोक दिया गया. इसके बाद निचले इलाके में रह रहे लोगों को निकालने के लिए अधिकारियों ने कदम उठाए. इसके अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक भी की.
एक अधिकारी ने बताया, “सिसोदिया ने अक्षरधाम और पांडव नगर के पास के निचले इलाकों में लोगों को निकालने के लिए चल रहे काम का जायजा किया.” सिसोदिया ने नदी के आसपास रहने वाले लोगों से मुलाकात भी की और उन्हें यमुना के बढ़ते जल स्तर के बारे में आगाह करते हुए सुरक्षित स्थान पर जाने का आग्रह किया.