मौलाना ताहिर कास्मी, सैकड़ों आंखों के साथ, दफनाया गया गए।
कारी शोएब साहब जो युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष व भी आएं।
स्थानीय ब्लॉक दोघरा गांव निवासी और मदरसा इस्लामिया शाहपुर बघोनिय जिला समस्तीपुर पूर्व प्रिंसिपल मौलाना ताहिर हुसैन कासमी आज सैकड़ों लोगों ने नम आंखों के साथ अपने मातृभूमि की कबरगाह में सुपुर्दे खाक कर दिया गया।जिसमें सैकड़ों लोगों शरीक हुए जिनमें विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और मिली नेताओं के अलावा मदरसा इस्लामिया शाहपुर बघोनिय के ज़िम्मेदारों, शिक्षकों और छात्रों सहित सैकड़ों लोगों की विशेष भागीदारी
रही इस अवसर पर अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी मोहम्मद शोएब साहब पहुचें।मुखिया नूर आलम,कांग्रेसी नेता आमिर इकबाल जाले, शैख अख्तर हुसैन जो जाले प्रखंड कांग्रेस आई०टी०सेल सचिव, मोहम्मद अरशद फ़ैज़ी, सहारा प्रतिनिधि रफी सागर, मुफ्ती मोहम्मद आमिर मज़हरी जाले, मोहम्मद रियाज,मौलाना मोज़फ्फर साहब, मोहम्मद नौशाद, नरेश चौधरी जिला पारशद, मोहम्मद कलाम खान जाले, मिर्जा निसार बैग मिर्जापुर कारी शोएब ने कहा मुझे विश्वास है कि इन के बताए हुए रास्ते नई पीढ़ी को आगे बढ़ने और बढ़ते चले जाने का हौसला देते रहेंगे कारी मोहम्मद सुहैब ने कहा कि उन्होंने मदरसा इस्लामिया शाहपुर बघोनिय में एक लंबे समय तक जो आत्मविश्वास के साथ नई पीढ़ी के बौद्धिक जरूरतों को पूरा और उनके लोगों के नैतिक प्रशिक्षण में, और जिस तरह से भगवान ने जीवन के ऐसे लोगों को जीवन दिया। अब है जिसे भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से महोदय चले जाने के गम अपने सीने में महसूस करने के साथ उम्मीद करता हूं कि उनकी बौद्धिक सेवाओं उनके विकास स्तर के कारण बनेंगी और उनसे आने पीढ़ियों को जीवन की गहरी दिशा मिलेगी उन्होंने मौलाना ताहिर कासमी सभी लोगों से मुलाक़ात करते हुए उन्हें धैर्य से काम लेने की हिदायत और कहा कि दुख की इस घड़ी में आपके साथ हूँ अंतिम संस्कार के बाद जाले के लिए रवाना हो गए और वहां पहुंचकर कांग्रेसी नेता आमिर इकबाल उनकी माँ के निधन पर संवेदना वयक्त किये।उसके बाद अपने ननिहाल मरहूम सब्बीर जालवी के यहां गए फिर मरहूम साईदुर रहमान साहब के यहां गए फिर वसीम बेग,अतहर इमाम बेग, वली इमाम बेग,गुलरेज साहब के यहां गए। युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी शोएब साहब इस अवसर पर आसमान छूती महंगाई, भ्रष्टाचार, चोर बाजारी, रिश्वतखोरी, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के लिए केंद्र सरकार को कड़ी आलोचना और कहा कि आज देश भारत की छवि वैश्विक स्तर पर बिगड़ गई है।