सिंहवाड़ा। मोहर्रम जुलूस के दौरान सोसल मीडिया में अफवाह फैलाने वाले व उपद्रवियों पर प्रसासन की पैनी नजर रहेगी उक्त बातें भरवाड़ा महिसारी में शांति समिति की बैठक में सदर एसडीओ राकेश गुप्ता ने कही वही संवेदनसील जगहों पर सीसीटीवी लगा पैनी उपद्रवियों पर पैनी नजर रखी जायेगी साथ ही जुलूस निर्धारित रूट से ही निकालने का निर्देश अखाड़ा कमिटी के सदस्यों को दिया है।डीएसपी अनोज कुमार ने मोहर्रम कमिटी के उपस्थित सदस्यों से कहा कि जुलूस निकलने के दौरान शांति समिति के सदस्य निर्धारित जगहों पर मौजूद रहेंगे लाइसेंस प्राप्त अखाड़ो को पूरी जवाबदेही के साथ मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है।वही ट्रैफिक डीएसपी बिरजू पासवान ने कहा कि प्रसासन खास कर सोसल मीडिया में अफवाह फैलाने वाले लोगो पर निगरानी रख रही है। बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने सभी समुदाय के लोगो से शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील की है।मौके पर पैक्स अध्य्क्ष अवधेश साह, सरपंच प्रतिनिधि नन्दकिशोर साह,पूर्व मुखिया शम्भू ठाकुर, अहमद अली तमन्ने,स्वर्णकार संघ अध्य्क्ष शम्भू ठाकुर,इजहार आलम मुन्ना,दर्शन साह,समीम खान, अतीक अहमद,मो अनवारुल, सूरज कुमार गुप्ता, सुरेंद्र ठाकुर चुन्नु,मो जमसैद, बालबोध ठाकुर व शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे सभी ने आपसी भाईचारगी से पर्व मनाने की बात कही
