-मोबाइल छीनकर भाग रहा उचक्का गिरफ्तार
-सिंहवाड़ा ब्यूरो की रिपोर्ट
-सिमरी थानाक्षेत्र के एनएच 57 किनारे कंशी में मोबाइल पर बात कर रहे युवक कुलदीप साह से एक ही बाइक पर सवार तीन लोगों ने मोबाइल छीन लिया।भागने के क्रम में बाइक पर पीछे बैठे उचक्के को युवक ने पकड़ लिया ।बताया गया है कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई इस दौरान स्थानीय लोगों को जुटता देख बाइक पर बैठे दो लोग अपने साथी को छोड़कर भाग गए।इस दौरान पहुंची सिमरी पुलिस उचक्के को पकड़ कर थाने ले आई।घटना 21 अक्टूबर की शाम की बताई गई है।मामले को लेकर कुलदीप ने सिमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।प्राथमिकी के मुताबिक पकड़े गए युवक ने अपना नाम धीरज कुमार बताया है वह सदर थानाक्षेत्र के करहटिया का निवासी है।वहीं उसको छोड़ कर मोबाइल लेकर भागने वाले दो साथी का नाम रवि कुमार है वह मुजफ्फरपुर जिलान्तर्गत बेनीबाद ओपी के पिरौछा गांव का है तीसरा युवक पप्पू कुमार है जो रवि का रिश्तेदार बताया गया है।थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।