नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि अब करीब 50 हजार वाहनों को दिल्ली के आगे पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर या हिमाचल प्रदेश जाने के लिए दिल्ली नहीं आना पड़ेगा. मोदी सरकार की योजना देश में करीब 14 एक्सप्रेस वे बनाने की है. इनमें ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे बनकर तैयार है जबकि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे मार्च 2019 तक पूरा हो जाएगा. वहीं 4 और एक्सप्रेस वे पर काम चल रहा है. मोदी सरकार की योजना 7 हजार किमी लंबा एक्सप्रेस वे बनाने की है.
वेस्टर्न एक्सप्रेस वे से और आसान होगा सफर
दिल्ली के पास वेस्टर्न एक्सप्रेस वे भी बन रहा है. यह सोनीपत में कुंडली से शुरू होकर गुरुग्राम के मानेसर होते हुए फरीदाबाद के पलवल तक जाएगा. यहां बने ईस्टर्न एक्सप्रेस वे का उद्घाटन रविवार को हो गया. वह गाजियाबाद से शुरू होकर कुंडली तक गया है. इससे दिल्ली पर वाहनों का दबाव घटेगा. साथ ही हरियाणा और यूपी से पास होने वाले लोगों को भी लाभ होगा।
यूपी में कई और नए एक्सप्रेस वे बनेंगे
मोदी सरकार ने ऐलान किया है कि यूपी में कई नए एक्सप्रेस वे बनाए जाएंग. इस कड़ी में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का भी उद्घाटन किया गया. इसके बनने से हापुड़, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद के लोगों को फायदा पहुंचेगा. साथ ही नोएडा एक्सटेंशन भी जुड़ गया है. दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक इनके अलावा कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, गंगा एक्सप्रेस वे, अपर गंगा कनाल एक्सप्रेस वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनान की योजना है. इनके बनने से लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, बदायूं, बुलंदशहर, हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, बालिया, बाराबंकी, सुलतानपुर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजिपुर को होगा।