
मोदी सरकार की उपलब्धियों को सोशल मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंचाएगी भाजपा राजीव ठाकुर
भाजयुमो प्क्षेत्रीय प्रभारी सह युवा उत्थान फाउंडेशन के संस्थापक राजीव ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट के बीच सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए मोदी सरकार 2.0 के स्वर्णिम 1 वर्ष की उपलब्धियों को पार्टी जन जन तक पहुंचायेगी.
श्री ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट से लड़ने में मोदी सरकार की प्रतिबद्धता एवं आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के संकल्प को हमें बिहार की जनता के बीच पहुँचाना है। एक साल में हुए ऐतिहासिक निर्णयों ने देश की जनता को आनंदित किया है. राष्ट्रीय एकात्मता मजबूत हुई है, भारत की संस्कृति, स्वाभिमान और सम्मान बढ़ा है. उन्होंने प्रधानमंत्री जी के आह्वान लोकल के लिये वोकल होने को सफल बनाने के लिए संपर्क और संवाद बढ़ाने पर जोर दिया। श्री ठाकुर ने कहा कि कार्यकर्ता को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का संकल्प भी दिलाएंगे।
कोरोना महामारी में लॉकडाउन के कारण देश में पहली बार भाजपा के द्वारा वर्चुअल रैली का आगाज़ किया गया। माननीय केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा लोगों को संबोधित किया गया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि छः वर्ष के अन्दर करोड़ों गरीबों के जीवन में प्रकाश आया । जिसका सबसे ज्यादा फायदा पूर्वी भारत के लोगों को हुआ है। जनता कर्फ्यू भारत के लोकतांत्रिक इतिहास के अंदर स्वर्णिम अक्ष रों में लिखा जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बिरौल उत्तरी मंडल अध्यक्ष राजकुमार सहनी और धन्यवाद ज्ञापन तिरपित यादव ने किया।
मौके पर गोड़ाबौराम विधानसभा प्रभारी ज्योतिकृष्ण झा लवली,शत्रुघ्न सहनी,प्रभात सहनी,रवीन्द्र पौद्दार, रिक्की राजपूत, चौधरी सहनी,शशिकांत चौधरी, शंभू चौधरी, जितेन्द्र राम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।।