लड़ाकू विमान राफेल की डील में घोटाले के आरोप-प्रत्यारोप के बीच केंद्र सरकार अगले महीने एक प्रमुख नीति सार्वजनिक करने जा रही है. इस नीति के तहत बड़ा रक्षा उत्पादन उद्योग बनाने और भारत को अगले 10 साल में सैन्य उपकरण बनाने वाले दुनिया के पांच देशों में शामिल करने का खाका पेश करेगी.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नीति को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके बाद इसे मंजूरी के लिए केंद्रीय कैबिनेट के समक्ष पेश किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि रक्षा उत्पादन नीति (डीपीपी-2018) का प्रमुख जोर लड़ाकू विमानों, लड़ाकू हेलीकॉप्टरों और स्वदेशी हथियारों सहित अत्याधुनिक सैन्य प्लैटफॉर्मों के निर्माण के लिए प्रौद्योगिकी विकसित करने की खातिर पर्याप्त संसाधनों में निवेश पर होगा. डीपीपी-2018 अगले महीने जारी किए जाने की संभावना है.