मोतिहारी : संविधान बचाओ न्याययात्रा पर निकले तेजस्वी यादव आज मोतिहारी में थे. उन्होंने मोतिहारी में सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि अन्याय के खिलाफ जो संघर्ष है, इसमें हम चाहते हैं कि आप सभी हमारे हाथ को मजबूत करें। नीतीश जी ने भाजपा में जाने के लिए हमपर मुकदमा किया। घोटाला का मुद्दा उठाया। मेरी मां, मेरी सात बहनों, मेरे भाई, मेरे रिश्तेदारों पर मुकदमा किया। ये लोग सोचा कि लालू जी को डर नहीं है।
बाल-बच्चा पर मुकदमा करेंगे तो लालू डर जाएंगे। अरे हम नीतीश कुमार नहीं हैं, जो डर जाएंगे। ये बेईमानों की सरकार है। लालू जी को जो फंसाया आज वो खुद जांच के घेरे में आ गया। नीतीश जी भागे तो बोले को डबल इंजन की सरकार है। अब तो विकास जो है अपराध और भ्रष्टाचार में है।