मोतिहारी : जिले में अपराध कम होने का नाम नही ले रहा है। तत्काल एक बड़ी सुचना मिल रही है।श्री कृष्ण नगर के एक मसहूर चिकित्सक पाम हॉस्पिटल के संचालक डॉ पुष्कर कुमार सिंह से अप्राधियों ने फोन कर के 15 लाख की रंगदारी माँगी है। इस खबर से न सिर्फ चिकितसा जगत अपितु पुरे शहर में खलबली मच गई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम डाक्टर के मोबाइल फोन पर कॉल कर के अपराधियों ने 15 लाख की रंगदारी मांगने के साथ ही नही देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। जिससे चिकित्सक व उनका पूरा परिवार दहशत में है। इसकी सुचना उन्होंने वरीय पदाधिकारियों के साथ ही नगर पुलिस को दे दी है। माना जा रहा है कि पुलिस को रंगदारी मांगने वाले अपराधी की जानकारी मिल गई है । हालांकि इस मसले पर कोई कुछ बोलने से परहेज कर रहा है।