हर दिन एक कम्पनी करती है अपने मोबाइल का लॉन्च और MI और वन प्लस के बाद अब बारी है मोटो कम्पनी की | मोटो जी 6 और मोटो जी 6 प्ले सोमवार को मुंबई मे एक इवेंट करके लॉन्च किया गया | यह दोनों फ़ोन बाकी देशों मे अप्रैल मे लॉन्च कर दिए गए थे लेकिन भारत मे इसका लॉन्च बीते दिन हुआ | यह फ़ोन्स सोमवार की आधी रात यानि 12 बजे से उपलब्ध करवा दिए गए है | उपभोग्ताओ को यह फ़ोन ऐमज़ॉन और फ्लिपकार्ट पर सेल में मिलेंगे और साथ ही साथ मोटो हब स्टोर्स से ऑफलाइन भी उपलब्ध हो जाएगे | जहा मोटो जी 6 में 3000 mAh की बैटरी लाइफ, 3/4 GB की रैम और 32/64 GB की स्टोरेज है वही मोटो जी 6 प्ले 4000mAh की बैटरी और 3GB रैम और 32GB की स्टोरेज है | मोटो जी 6 मे 12MP और 5 MP का ड्यूल रेयर कैमरा होगा और 16 MP का फ्रंट कैमरा और मोटो जी 6 प्ले मे 13 MP का सिंगल कैमरा और 8 MP का बैक कैमरा है | हर फ़ोन की तरह फिंगरप्रिंट सेंसर आदि जैसे फीचर्स के साथ देखना यह है की इतने मुकाबले के बाद यह फ़ोन मार्किट मे क्या कमाल कर पाता है |