*ब्रेकिंग न्यूज*
*संवाददाता बिट्टू कुमार की रिपोर्ट – AJ NEWS*
*मोतिहारी*। हरसिद्धी थाना क्षेत्र के भादा पुल के समिप ग्लैमर मोटरसाइकल संख्या BRO5X5430 सवार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर गढ्ढे में गिर गया । जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई । मृतक की पहचान अरेराज प्रखण्ड के ममरखा निवासी नजरूल अंसारी के पुत्र आजाद के रूप में हुई है । मृतक मेहता टोला अपने फुआ के घर से वापस ममरखा जा रहा था । घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुँच कर मृतक व मोटरसाइकल को ले गए ।