दिल्ली की जीवनी कही जाने वाली मैट्रो में आज फिर एक नए कॉरिडोर का उदघाटन हुआ। यह उदघाटन जनकपुरी पश्चिम से लेकर कालकाजी मंदिर जाने वाली मैट्रो लाइन का हुआ। आज शाम करीबन साढ़े चार बजे हरदीप पुरी और दिल्लण्ीं के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने इस लाइन को हरी झंडी दिखाई। केजरीवाल ने नेहरू एंक्लेव स्टेशन पर पहुंत्र कर नई लाइन लोगो की सौंपी। इस कॉरिडोर की कुल लंबाई लगभग 25 किलोमीटर है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और केंद्रीस शहरी विकास के राज्य मंत्री हरदीप सिंह मैट्रो में हौज खास तक का सफर तय किया। यह बताया जा रहा है कि इस कॉरिडोर के उदघाटन से 38 किलोमीटर की मजेंटा लाईन की पूरी लंबाई में सुविधा उपलब्ध होगी। इस नई लाईन के कारण नोएडा से जनकपुरी पश्चिम तक की समय लागत कम होगी और आसानी से यात्री सफर कर सकेंगें। मजेंटा लाइन की वजह से अब दिल्ली के एयरपोर्ट टर्मिनल 1 तक पहुंचना भी बेहद आसान होगा। इस मैट्रो लाइन के कारण कई बड़े शिक्षण संस्थान जुडेंगें जैसे जेएनयू, आईआईटी, जामिया, एमिटी।