Aj news sitamarhi से रवि कुमार की रिपोर्ट


.मैट्रिक एवम इंटर परीक्षा हेतू केंद्र निर्धारण को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय में बैठक आयोजित की गई। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी चिन्हित केंद्रों पर पेयजल,शौचालय, चहरदिवारी,बिजली,बेंच की उपलब्धता सुनिश्चित कर ले। उन्होंने बैठक में उपस्थित एसडीओ एवम एसडीपीओ को निर्देश दिया कि केंद्रों का संयुक्त रूप से भौतिक सत्यापन कर ससमय रिपोर्ट उपलब्ध करवाए।डीएम ने कहा कि मैट्रिक एवम इंटर परीक्षा स्वच्छ,शांतिपूर्ण एवम कदाचारपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर अभी से सभी तैयारियां शुरू कर दे। उन्होंने चिन्हित केंद्रों तक के संपर्क पथों का भी अवलोकन का निर्देश दिया।ऊक्त बैठक में एसपी अनिल कुमार,एसडीओ मुकुल कुमार गुप्ता,एसडीपीओ वीर धीरेंद्र,एसडीपीओ पुपरी संजय पांडे,डीपीआरओ परिमल कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।