संजू का ट्रेलर रिलीज हो गया है. बॉलीवुड स्टार एक्टर संजय दत्त के जीवन पर बनने वाली फिल्म ‘संजू’ के ट्रेलर को लेकर लंबे समय से इंतजार हो रहा था. संजू में संजय दत्त का रोल निभाने वाले एक्टर रणबीर कपूर हैं. संजू में वे संजय दत्त की लाइफ के सभी हिस्सों के गेटअप में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में देखकर यह समझ आ रहा है कि संजय दत्त की लाइफ में कई उतार-चढ़ाव के बाद उनकी लाइफ कैसे पटरी पर आती है, यह देखना बेहद इंटरेस्टिंग होगा. ट्रेलर के रिलीज होने के कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सभी को यह ट्रेलर काफी पसंद आ रही है. संजय दत्त की बायोपिक देखने के लिए लोगों में उत्सुकुता काफी है. संजू का ये डायलॉग बहुत जबरदस्त हैः “मैं बेवड़ा हूं, ठरकी हूं… लेकिन टेररिस्ट नहीं.”