भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने कहा है कि ब्रिटेन में उसके पास सिर्फ कुछ कारें और थोड़ी ज्वेलरी है। वह इसे कभी भी जांच एजेंसियों को सौंपने को तैयार है। माल्या ने एक इंटरव्यू में कहा, “मैं इग्लैंड का निवासी हूं। इसलिए मैं वापस यहीं आया। मैं नहीं जानता कि लोग मुझे भगोड़ा क्यों कह रहे हैं। इसके पीछे राजनीति है। इस साल भारत में चुनाव हैं। सरकार मुझे भारत लाकर चुनावी फायदा लेना चाहती है।”
माल्या के खिलाफ भारत में प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है। वहीं, ब्रिटेन की अदालत में भी उसके खिलाफ केस चल रहा है। ब्रिटिश कोर्ट ने हाल ही में अदालत के प्रवर्तन अफसरों को माल्या के वहां स्थित परिसरों में जाने और जब्ती करने की इजाजत दी है। माल्या का ताजा बयान इसी के संदर्भ में आया है।