मृतक की हुई पहचान,परिवार में छाया मातम
(सिंहवाड़ा ब्यूरो की रिपोर्ट)
-कमतौल थानाक्षेत्र के गौतमाश्रम स्थित गौतम कुंड में शनिवार की शाम अज्ञात युवक की उपलाती लाश मिली थी।जिसकी पहचान सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र के निस्ता पंचायत के भगवतीपुर वार्ड आठ के रामवृक्ष सहनी के 18 वर्षीय पुत्र मोहन कुमार के रूप में हुई है।मृतक युवक के बड़े भाई विजय कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा एक युवक की लाश मिलने की सूचना के बाद उसने गौतमाश्रम जाकर शव की पहचान की।कमतौल थाना की पुलिस ने सनहा दर्ज कर शव का पंचनामा बनाकर परिजनों को सौंप दिया है।इधर युवक का शव पहुंचते ही घर मे मातम छा गया।मां कुसमा देवी भाई रमेश कुमार,हरेराम जी कुमार ,प्रदीप कुमार व बहनों का रो रोकर बुरा हाल है।पड़ोस की महिलाएं सभी को ढांढस बंधा रही थी।मृतक के पिता ने बताया कि पांच भाई व तीन बहनों में मोहन सबसे छोटा था।वह रामपुरा के एमबीडी कॉलेज में इंटर का छात्र था।शुक्रवार को ही वह घर से गौतमाश्रम घूमने की बात कहकर निकला था।जब वह रात को वापस घर नही आया तो उसकी खोजबीन की गई।उन्होंने बताया कि शनिवार की दोपहर गौतमाश्रम जाकर उन्हें लड़के की खोजबीन किया था ,लेकिन उन्हें कोई जानकारी नही मिली।आसपास के गांव के अलावा रिश्तेदारों के यहां भी पता किया गया।इसी दौरान शनिवार शाम को गौतमकुंड से एक युवक की लाश मिलने की सूचना मिली।मुखिया महेश महतो ने बताया को पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद की जाएगी।