बॉलीवुड को तुम बिन, रावन, गुलाब गैंग, तुम बिन 2 जैसी फिल्मे देने वाले डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की नई फिल्म ‘मुल्क’ भी क्लाइमेक्स के दौरान कहें गए उन दो शब्द पर टिकी है ‘वो ओर हम’। सालों से बेवजह की नफरत जो एक दूसरे के प्रति दिल में बना रखी है, मुल्क उसे आईना दिखाने का काम कर रही है। 140 मिनट की इस फिल्म में किरदारों का परिचय कुछ ही देर में हो जाता है और फिल्म अपनी स्पीड से पटरी पर दौड़ने लगती है। हिंदू और मुसलिम पर बनी सैकड़ों फिल्मो मे से मुल्क बिलकुल अलग हटकर बनाई गई हैं। फिल्म मुल्क को देखकर ऐसा लगता है जैसे इस फिल्म कीजरूरत आज हर शख्स को है फिर चाहे वह हिंदू मुस्लिम सिख या ईसाई किसी समाज या धर्म का हो। इसमें एक्टर ऋषी कपूर के साथ तापसी पन्नू, प्रतिक बब्बर, नीना गुप्ता, रजत कपूर, आशुतोष राणा, जैसे कई बड़े कलाकार मौजूद हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार ऋषी कपूर हैं जो की आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त लड़के का रोल कर रहे हैं और आशुतोष राणा ओर तापसी पन्नू वकिल का रोल कर रहे हैं। मुल्क फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है कि बनारस की गालियों में एक घर हैं जिसमें वकील मुराद अली मोहम्मद यानी ऋषि कपूर का परिवार रहता है. मुराद अली के पड़ोसी हिंदू हैं जो की हमेशा उनकी मदद करने के लिए तैयार रहते हैं. बनारस के इसी घर में मुराद अली मोहम्मद का 65वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया जाता है, जिसमें पड़ोसी भी शामिल होते हैं। इस बर्थडे सेलिब्रेशन पार्टी में आरती मल्होत्रा जो बाद में मुराद अली के बेटे से शादी करने के बाद आरती मोहम्मद (तापसी पन्नू) भी शामिल होती हैं. कहा जा रहा हैं कि प्रतीक बब्बर का रोल सैफुल्ला की ज़िंदगी से प्रेरित है। आतंकी सैफुल्ला को पुलिस ने साल 2017 मे लखनऊ के ठाकुरगंज एनकाउंटर में मार गिराया था। इसके अलावा अगर इस फिल्म के पहले हाफ की बात करें तो इसमें खुशियां भाईचारा और थोड़ा सा प्यार है. वहीं, दूसरे हाफ में अनुभव ने पूरी तरह से फिल्म का निचोड़ कर दमदार ड्रामा पेश किया है।