कभी पूर्वांचल समेत बिहार के कुछ इलाकों में दहशत का पर्याय बन चुके मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या के बाद एक बार फिर से जेल में अपराधियों को ढेर किए जाने की याद ताजा हो गई है। आपको बता दें कि जिस तरह से बजरंगी की हत्या को अंजाम दिया गया है ठीक उसी तरह से उसके गैंग के शार्प शूटर अनुराग त्रिपाठी की भी हत्या जेल में की गई थी। वर्ष 2005 में उसकी हत्या वाराणसी जेल में गोली मारकर की गई थी। इस हत्या का आरोप एक अन्य अपराधी संतोष गुप्ता उर्फ किट्टू पर लगा था। बाद में किट्टू भी पुलिस इनकाउंटर में मारा गया था।
यहां आपको ये भी बता दें कि मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद से सुंदर भाटी गैंग का जिक्र सभी की जुबान पर है। लेकिन इस गैंग के बारे में आप सभी कितना जानते हैं। यदि कुछ नहीं तो आज हम आपको इस गैंग के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी दे देते हैं।