शहर के बहुचर्चित कांड बालिका गृह यौन शोषण कांड में नित्य नए खुलासे हो रहे हैं. बालिका गृह में आवासित आधे दर्जन बच्चियों के गायब होने का मामला सामने आया है. पुलिस उसके तलाश में जुट गयी है. गौरतलब है कि बालिका गृह से गायब लड़की के शव के अवशेष की बरामदगी के लिए जमीन की खुदाई होनी है.
पॉक्सो कोर्ट के आदेश पर जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट की तैनाती भी कर दी है. सोमवार को दंडाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस जमीन की खुदाई कर सकती है. इसी क्रम में रविवार को प्रभारी सिटी एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बालिका गृह परिसर का निरीक्षण किया. लड़कियों के बयान के मुताबिक शव के छिपाए जाने के संभावित स्थल को भी तलाशा. बालिका गृह निरीक्षण के दौरान प्रभारी सिटी एसपी के अलावा नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन, केस की आईओ सह महिला थाने की थानाध्यक्ष ज्योति कुमार व अन्य उपस्थित थे