–
सिंहवाड़ा। जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन सह सदस्यता अभियान की सफलता को लेकर आयोजित कार्यशाला मे मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सह जदयू नेता अली असरफ फातमी ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के अकलियत,महादलित,अतिपिछड़ा के साथ सभी वर्ग को सम्मान देने का कार्य किया है। विकास के साथ न्याय की मुख्य धारा से जोड़ना जनहित के लिए यह सराहनीय कदम है। नीतीश कुमार का मुख्य मंत्री बनना पुनः तय है। जदयू का संगठनात्मक चुनाव जिला व प्रखंड स्तर पर संपन्न होने के बाद पार्टी की नींव को कार्यकर्ता मजबूत कर विधानसभा चुनाव की तैयारी मे जुटे।पंचायत स्तर पर बूथ लेवल कमेटी का गठन कर युवा शक्ति को जिम्मेवारी सौंपे।जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार मे पूर्ण आस्था रखन वाले कार्यकर्ता को मान सम्मान देना पहली प्राथमिकता होगी।आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के साथ पार्टी की निति व सिद्धांत से आम लोगो को अवगत करावें। सूबे की कानून व्यवस्था के प्रति सरकार की बेहतर सोंच ने आम लोगो के आत्म विश्वास को जागृत किया है ।देश की कमजोर अर्थव्यवस्था मंहगाई व बेरोजगारी के लिए कौन जिम्मेवार है यह सबके सामने है।
जदयू जिला अध्यक्ष प्रो.अजय कुमार चौधरी ने कहा संगठन का दायित्व ग्रास रूट पर मजबूत कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपनो को साकार करने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा। निष्ठावान कार्यकर्ता को सम्मान के साथ आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा।आपने लालू के शासन काल को देखा है।अब नीतीश के कार्य की तुलना करे आपको फर्क महसूस होगा। बुधवार को बस्तवाड़ा में मुखिया शबाना अमजद के आवास पर आयोजित कार्यक्रम मे राजद के 50 से अधिक कार्यकर्ता जदयू मे शामिल होगए।सभी का पाग चादर व पुष्प से सम्मानित किया गया। एक दिवसीय जदयू कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष पप्पू चौधरी ने की।संचालन 20 सूत्री सदस्य अमजद अब्बास व पूर्व मुखिया चन्द्रकिशोर सिंह ने किया। उप प्रमुख साजिद मुजफ्फर,प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष नेयाज अहमद,एसरारूल हक लाडले,प्रवक्ता गणेश चौबे,जदयू अकलियत कमेटी अध्यक्ष सरफराज आलम,चांद अंसारी,रामनंदन भगत,युवा जदयू अध्यक्ष नंदकिशोर साह,एजाज खान,पैक्स अध्यक्ष एहतेशाम रिजवी,सत्तो ठाकुर,जौआद हाशमी समेत कई गणमान्य मौजूद थे।
