सिंहवाड़ा। सिमरी थाना क्षेत्र के बस्तवाड़ा पंचायत के मुखिया शबाना अमजद को सपरिवार जान से मारने की धमकी दी गयी है। धमकी मिलने के बाद उनका सपरिवार दहशत में जी रहे है। वही मुखिया पति ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित मुखिया पति ने बताया कि गुरुवार की शाम शास्त्री चौक के निकट मीटिंग ने बैठे थे। इसी बीच हमारे निजी नंबर 9507737001पर 8744878571 से फोन आया फोन उठाने पर आवाज स्पस्ट नही आने के कारण दूसरे नंबर से कॉल बैक करने के बाद फोन उठाने वाले बस्तवाड़ा निवासी स्व: उस्मान खान के दोनों पुत्र खुर्सीद खान व रजी अहमद खान ने भद्दी भद्दी गाली देते हुए कहा कि तुम मुझे अभी तक नही पहचानते हो गाँव से बाहर मैं बहुत सा काम को अंजाम दे चुका हूँ। अगर बस्तवाड़ा खान टोला ने नाला निर्माण कार्य बंद नही हुआ तो 3 दिनों के अंदर गाँव में आकर सभी का लाशें गिरा दूंगा।अगर काम चालू रखना है। तो पहके 50 हजार रुपया दो नही तो वही आगे भी पंचायत में होने वाले सभी विकास कार्यो में रंगदारी देनी होगी। तभी कोई काम होगा। वही मामले को लेकर डरे मुखिया पति ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। धमकी के बाद से परिवार में भय व डर का माहौल कायम हो गया है।