गुरुवार को मुंबई के भीड़भाड़ वाले इलाके घाटकोपर में 12 सीटों वाला विमान के गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर विमान तीन-चार मिनट और उड़ता तो पांचों लोगों की जान बच सकती थी।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीनियर अधिकारी के अनुसार, आखिरी बार विमान के पायलट से एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की बात तब हुई जब विमान लैंडिंग से 7 मील दूर था। 12 सीटों वाले किंग एयर सी 90 विमान ने जुहू हवाई अड्डे से दोपहर 12.20 बजे उड़ान भरी थी। विमान दोपहर एक बजकर 11 मिनट पर घाटकोपर के जागृति नगर में एक निर्माणाधीन इमारत के पास गिरा। गिरने के वक्त विमान जुहू एयरोड्रम से 7 नॉटिकल मील की दूरी पर था