प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिन के दौरे पर शनिवार को जयपुर पहुंचे. यहां पर उन्होंने जन संवाद कार्यक्रम के जरिए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पाने वालों से संवाद किया. राजस्थान में होने विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 2100 करोड़ की 13 विकास परियोजनाओं की डिजिटल माध्यम से आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में राजस्थान और यहां के लोगों की जमकर तारीफ की.प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान की तारीफ करते हुए कहा कि यहां पर शक्ति और भक्ति का संगम है. महाराणा प्रताप के साहस, महाराजा सूरजमल के शौर्य, भामाशाह के समर्पण यहां के जीवन का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जमीन में कुछ खास है.