भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने कनार्टक उच्च न्यायालय से उसे (माल्या) व उसकी स्वामित्व वाली कंपनी यूबीएचएल को न्यायिक देखरेख में उनकी संपत्तियों को बेचने देने व सरकारी बैंकों सहित लेनदारों का भुगतान करने की अनुमति मांगी है। माल्या ने मंगलवार को जारी एक पत्र में कहा है, ‘यूबीएचएल (यूनाइटेड ब्रेवरीज होल्डिंग लिमिटेड) और मैंने 22 जून को कनार्टक उच्च न्यायालय के समक्ष एक आवेदन दायर किया है, जिसमें करीब 13,9०० करोड़ रुपये की उपलब्ध संपत्ति बेचने की अनुमति देने का जिक्र है।’
माल्या ने अदालत से न्यायिक देखरेख में उसकी संपत्तियों को बेचने की अनुमति देने और लेनदारों व सरकारी बैंकों का कर्ज भुगतान करने देने का आग्रह किया है। शराब कारोबारी माल्या (62) देश से मार्च 2०16 से फरार है