बी. एस. पी. चीफ मायावती ने आज मोदी सरकार के 4 साल पुरे होने के सफर को ‘डिसअप्पोइंटिंग’ यानि निराशाजनक बताया| इसका कारण बताते हुए मायावती ने जहा की एन. डी. ऐ.अलायन्स पार्टनर्स एक-एक करके अपने रास्ते बीजेपी सरकार से अलग कर रहे है|
उन्होंने कहा की यह चार साल बीजेपी द्वारा बानी सरकार अब तक की सबसे असफल सरकार और यह ब्यान उन्होंने आज दिया जब मोदी सरकार को सत्ता मे आये हुए 4 साल पुरे हो गए है|
कहा जा रहा है की मायावती अपने पार्टी ऑफिस मे दिन मे एक मीटिंग भी करेंगी|
उन्होंने अपनी बात सामने रखते हुए यह कहा कि “इस प्रकार से गरीबो और आम आदमीओ का शोषण पहले कभी नहीं किया गया है” उन्होंने इसके बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के adhure वादों को लेके सवाल उठाये और इस सरकार पे ना विश्वास कर पाने का कारण इसको बताया|
बी. एस. पी. चीफ ने यह दवाई किया है की मोदी सरकार ने कॅपिटलिस्ट्स के आगे घुटने टेक दिए है और उसके परिणाम स्वरुप भारत ki इकॉनमी को फरक पड़ा है और लोग होने ही कामये हुए पैसो को लेके, जो बैंको मे है, कंसर्नड है|
इस ब्यान के बाद देखना है की क्या होगा मायावती की बात का जवाब प्रधान मंत्री मोदी या बीजेपी सरकार का जवाब |