Tuesday, May 30, 2023
Home मौसम मानसून के मौसम में कैसे करें पैरों की देखभाल

मानसून के मौसम में कैसे करें पैरों की देखभाल



बारिश का मौसम जितना सुहाना और आनंद दायक होता हैं, उतना ही स्वास्थ्य और सौन्दर्य सम्स्यओं को लेकर आता हैं। ऐसे में सौन्दर्य विशेषज्ञ शहनाज़ हुसैन ने कहा है कि मानसुन के सीजन मे पैरों की देखभाल की ज्यादा जरूरत होती हैं। क्योँकि इस सीजन में बारिश के कारण पैरों में कई तरह की समस्या पैदा होती हैं अगर आप बंद जूते पहनते है तो जूतों के अंदर टेलकम पाउडर का छिड़काव करें। बारिश के मौसम के दौरान स्लिपर्स और खुले सैन्डिल पहनना चाहियें क्योकि इससे पैर में हवा लगती रहती हैं और पसिनो को सूखने में मदद मिलती हैं। लेकिन अगर आप खुले फुटवीयर का उपयोग करते हैं तो आपके पैरों पर गंदगी तथा धूल जम जाती है। जिसके कारण पैरों की स्वच्छता पर असर पड़ता हैं।

सुबह नहाते समय पैरों को अच्छी तरह से धोने के बाद कोइ भी तेल जैसे कोकोनट तेल, अल्मोंड तेल या आप जो भी तेल का इस्तमाल करतें है उससे पैरों की अच्छी तरह से मसाज करें। इससे पैरों की खूबसूरती तो बढ़ेगी ही साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा रहेगा।

अगर आपके पैर में किसी भी तरह का घाव हैं तो बारिश के मौसम उस के लिए बहुत खतरनाक हो सकता हैं। बैक्टीरिया और वायरस आदि भी इस मौसम मे ज्यादा हो जाते हैं ओर इस मौसम में पैरों के नाखून के कोनों मे मिट्‍टी या मैल आदि को जमा न होने दे। बाहर से आने के बाद जल्द ही पैरों को धो कर सूखा लें। अगर पैरों मे ज्यादा कीचड़,मिट्‍टी आदि लगी है तो गुनगुने पानी के साथ साबुन का इस्तमाल करें। जितना हो सकें गीले कपड़ों का और गीले जूतों का प्रोयोग न करें। बारिश में गीले की वजह से जल्द ही बैक्टीरिया उत्पन्न हो जाते हैं इससे फंगल इन्फेक्शन होने का खतरा भी हो सकता हैं।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें; अभी ट्राइबर...

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें;...

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर पहुंचा

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो रेट 3.35%...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो...

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो   सार लालू प्रसाद मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के...

Recent Comments