आज जिला के जाले रेफर अस्पताल अंतर्गत पंचायत भवन अहियारी दक्षिणी , मिडिल स्कूल धनकौल एवं सामुदायिक भवन महादेवस्थान रमोल ढ़ढ़िया पंचायतों में मानव कल्याण केंद्र एवं एनएमओ टीम के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया |
जिसमें अहियारी दक्षिणी पंचायत में 500 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करके दबा दिया गया धनकौल मिडिल स्कूल 450 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करके दवाई दिया गया एवं सामुदायिक भवन महादेव स्थान रमोल ढ़ढ़िया में 400 मरीजों का परीक्षण करके दवाई दिया गया |
सहयोगी स्वरूप में मानव कल्याण केंद्र एवं एनएमओ टीम के सदस्य पंकज झा , झा अविनाश कश्यप , डॉ प्रशांत कुमार , डॉ• अर्पित राज , डॉ रितु प्रिया , डॉ सत्यम , डॉ• गौतम , डॉ हिमांशु , डॉ. शुभम , चैतन्या , मुखिया नागेंद्र शर्मा , रोशन कुमार , विना मिश्रा परमेश्वर मिश्रा एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लोगों ने सहयोग किया !