आज महासंपर्क अभियान के 11वें दिन भाजपा मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा के नेतृत्व में मसान खून शक्तिकेन्द्र के बूथ 94,95,96 एवं 97 बूथों पर घर घर जाकर गहन बूथ संपर्क अभियान चलाया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि गरीबों के लिए समर्पित मोदी जी के चार साल के शासन काल में सरकार पर एक भी भ्र्ष्टाचार का आरोप नही लगा और यह सरकार ईमानदारी पूर्वक मोदी जी के नेतृत्व में देश को एक बेदाग सरकार देनें में कामयाब रही है। मंडल अध्यक्ष श्री झा ने केंद्र सरकार की उपलव्धि को सिलसिलेवार बताते हुए कहा कि कहा कि जनधन योजना के तहत 31 करोड़ लोगों का खाता खोला गया, मुद्रा योजना के तहत 12 करोड़ 35 लाख लोगों को ऋण उपलब्ध कराया गया,आयुष्मान भारत योजना के तहत 50 करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक का बीमा दिया जा रहा है। श्री झा ने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में जहां 6 करोड़ शौचालय बने थे मोदी जी के मात्र 4 शाल के शासन काल में हीं 7 करोड़ 25 लाख शौचालय बनाया गया है।मंडल अध्यक्ष श्री झा ने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,स्वक्ष भारत योजना,अटल पेंशन योजना सहित कई गरीब कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दिया एवं इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया।श्री झा ने देश हित में एक बार फिर 2019 के चुनाव में मोदी जी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से गरीबों के लिए समर्पित सरकार बनाने के लिए संकल्प लेनें का आह्वान किया। इस अवसर पर शक्तिकेन्द्र प्रभारी शोभा कान्त झा,शक्तिकेन्द्र प्रमुख कपिलदेव महतो,सुनील कुमार कमती,मदन मोहन झा,सत्यनारायण महतो,दीपक सिंह,शम्भू चौपाल,विष्णुदेव महतो,राज कुमारी देवी,पार्वती देवी सहित कई कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।