आज महासंपर्क अभियान के सातवें दिन भाजपा मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा के नेतृत्व में हरिनगर शक्तिकेन्द्र के बूथ 80 अनुसूचित जाति के बस्ती राजा सल्हेश स्थान में विशेष महासंपर्क अभियान चलाया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री झा ने जनधन योजना,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,प्रधानमंत्री,आवास योजना,सुकन्या योजना,बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ योजना,सौभाग्य योजना,बीमा योजना,स्वक्षता योजना,मुद्रा योजना,आयुष्मान भारत योजना सहित अनेकों सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं इसका लाभ उठाने का आह्वान किया। मंडल अध्यक्ष श्री झा ने 2019 में पुनः मोदी जी के नेतृत्व में ईमानदार एवं गरीब कल्याणकारी सरकार बनाने का आह्वान किया।श्री झा ने अबकी बार 350 पार, फिर बनेगी मोदी सरकार का नारा बुलंद किया। इस अवसर पर शक्तिकेन्द्र प्रभारी प्रभात कुमार झा,शक्तिकेन्द्र प्रमुख पंकज कुमार झा,बूथ अध्यक्ष सुरेश पासवान,देवचन्द्र सदा,रामविलास राम,बिपिन पासवान,प्रभु पासवान,सुधीर पासवान,अजित सदा, रामजी राम,विनोद सदा सहित कई कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।