आज महासंपर्क अभियान के नवमें दिन भाजपा मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा के नेतृत्व में बरना शक्तिकेन्द्र के बूथ 110,111, 112,113 एवं114 पर घर घर जाकर गहन बूथ संपर्क अभियान चलाया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि चार साल के शासन काल में प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व के मानचित्र पर भारत की शक्ति बढ़ी है एवं भारत एक महाशक्ति के रूप में उभरा है।श्री झा ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में नोट बंदी,जीएसटी जैसे कई ऐतिहासिक फैसले गरीबों के हितों में लिए गए हैं।श्री झा ने कहा कि आजादी के सत्तर साल के बाद सिर्फ अटल जी की शासन को छोड़ दिया जाय तो गरीबों की हितों को यदि क़ोई ख्याल रखा है तो वह शिर्फ़ व शिर्फ़ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी है जिनका मूल मंत्र सबका साथ,सबका विकास है। श्री झा ने केंद्र सरकार की जनधन योजना,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,प्रधानमंत्री,आवास योजना,सुकन्या योजना,बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ योजना,सौभाग्य योजना,बीमा योजना,स्वक्षता योजना,मुद्रा योजना,आयुष्मान भारत योजना सहित अनेकों सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं इसका लाभ उठाने का आह्वान किया। श्री झा ने विरोधियों द्वारा फैलाये जा रहे दुष्प्रचार पर ध्यान नही देने एवं 2019 में फिर से मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनबाने का आह्वान उपस्थित लोगों से किया। इस अवसर पर शक्तिकेन्द्र प्रभारी संजय कुमार सिंह,शक्तिकेन्द्र प्रमुख रामबिनोद दास, मंडल महामंत्री मिंकू कुमार यादव, विधानसभा विस्तारक राम कुमार चौधरी,सदानंद साह, संजीव सदा,फूलो सदा सहित कई कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद