जाले: रेवढा में 38वी महावीरी झंडा महोत्सव कड़ी सुरक्षा के बीच संपंन्न हुआ,इस दौरान गांव में जगह -जगह सस्त्र पुलिस बल तैनात रहे,सुबह से ही जयकारो से वातावरण गूँज रहा रहा था,111फीट ऊंचे महावीरी झंडा की पूजा- अर्चना के बाद पूजा समिति के लोगो ने महावीरी पताखा लेकर गांव के पंचकोसी परिक्रमा कर गांव के अलग अलग मंदिरो के देवताओं की पूजा की,महोत्सव स्थल पर पहुचकर हजारों की संख्या में परंपरागत हथियारो भला,तलवार आदि का करतब दिखया,इस मौके पर आस- पास जिलो और नेपाल से लोगो का हुजूम पूजा अर्चना के लिए आये,मेले में श्रद्धालुओं के लिए तरह -तरह झूले मौत का कुआँ, ब्रेक डांस झूला,सरकश आदि और रात को नाच का प्रोग्राम श्रदालुओं को आनंदित किया
डीसीएलआर सदर पुष्पेन्द्र कुमार,डीएसपी अनोज कुमार,पुलिस निरीक्षक उपेशचंद्र तिवारी,बीडीओ राजेश कुमार,अंचलअधिकारी कमल कुमार स्थानीय विधायक जीवेश कुमार,पूर्व विद्यायक ऋषि मिश्रा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अली अशरफ फ़ातमी, पूर्व विधयक राम निवास प्रसाद प्रमुख फॉलो बैठा,मुखिया मिथलेश प्रसाद प्रखंड स्तर पंचायत राज के जनपरतनिधियो समेत भारी संख्या में अलग- अलग दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे,

