आज दिनांक 01/02/ 2019 को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से हिंदू महासभा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की शहादत की बरसी के अवसर पर 30/01/ 2019 को उनकी छवि खराब करने के साथ ही महात्मा गांधी जी की फोटो को जिस प्रकार गोली मारते हुए दिखाया है वह राष्ट्रपिता का ही नहीं बल्कि संपूर्ण राष्ट्र का अपमान है और जिस प्रकार राष्ट्रपिता के हत्यारे गोडसे को हीरो बना कर पेश करने की कोशिश की वह केवल निंदनीय ही नहीं अपितु राष्ट्र विरोधी भी है यह भारत की संप्रभुता और अखंडता एवं सौहार्द पर सीधा हमला है अत:एस•डी•पी•आई ने इसके इसके विरोध में दरभंगा समाहरणालय पर धरना प्रदर्शन किया साथ ही भारत के माननीय राष्ट्रपति महोदय एवं माननीय चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के नाम ज्ञापन सौंपकर ऐसे घृणित कार्य को राष्ट्र विरोधी घोषित करने की मांग की तथा यह भी मांग किया कि गांधी जी के हत्यारा गोडसे हिंदू महासभा से था और अब हिंदू महासभा का यह राष्ट्र विरोधी घृणित कार्य भारत की छवि को खराब कर रहा है अतः अविलम हिंदू महासभा पर पाबंदी लगाई जाए तथा ऐसे घृणित कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। धरना प्रदर्शन में एस•डी•पी•आई के जिला अध्यक्ष नौशाद अहमद व एस•डी•पी•आई के जिला महासचिव मोहम्मद महबुब आलम के साथ ही बिहार एस•डी•पी•आई के प्रदेश उपाध्यक्ष नूरुद्दीन जंगी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे साथ ही पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष मोहम्मद सनाउल्लाह मोहम्मद अदीबुद्दीन हाफिज शफी मोहम्मद शाहनवाज मोहम्मद तौकीर आदि भी मौजूद थे प्रदर्शन के दौरान गोडसे को राष्ट्र विरोधी बताकर उसका पुतला भी फूंका गया

