पश्चिम बंगाल के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में ममता बनर्जी की मेगा रैली में आज विपक्ष के 20 दलों के नेताओं ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। इस रैली में न केवल विपक्षी नेताओं ने बल्कि बीजेपी के कुछ पूर्व अपनो ने भी हमला बोला। बीजेपी के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा ने ममता की रैली में पीएम मोदी पर निशाना साधा। वहीं, एनडीए सरकार में मंत्री रह चुके अरुण शौरी ने विपक्षी दलों से मोदी सरकार को हटाने के लिए अर्जुन बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी को लक्ष्य एक, एक प्रण करना होगा।
बीजेपी छोड़ चुके यशवंत सिन्हा ने कहा कि इस रैली के बाद बीजेपी वाले कहेंगे कि यह एक आदमी मोदी पर हमला करने के लिए गठबंधन है। उन्होंने कहा, ‘हम यहां एक सोच और विचारधारा का प्रश्न है। हम उस सोच और उस विचारधारा के विरोध में आज यहां एकत्र हुए हैं।’ उन्होंने केंद्र पर लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमले का आरोप लगाया। यशवंत सिन्हा ने कहा, ‘देश में हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए यहां खड़े हैं। मोदी मुद्दा नहीं हैं, मुद्दे मुद्दा है। देश की आर्थिक व्यवस्था चौपट हो चुकी है। यह सरकार आंकड़ों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही है।’
यशवंत सिन्हा ने आरोप लगाया कि इस सरकार में समाज को तोड़ने और देश को छिन्न-भिन्न करने की योजना है। उन्होंने कहा, ‘सरकार का विरोध करने पर तुरंत कहा जाता है कि हम देशद्रोही हैं। कश्मीर के मुद्दे का समाधान बंदूक की गोली से नहीं प्यार की बोली से होगा कहने पर मुझे देशद्रोही कहा गया। देश आज बहुत खतरनाक मोड़ पर खड़ा है। मैं तो खुद फकीर हूं, मुझे अपने जीवन में कुछ नहीं चाहिए। एक ही उद्देश्य है कि इस सरकार को और इसकी सोच को बाहर किया जाए।’
