आज कुशेश्वरस्थान मंडल के सभी 96 बूथों पर शक्तिकेन्द्र प्रभारियों के मार्गदर्शन में एबम बूथ अध्यक्षों की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की “मन की बात”कार्यक्रम के 44 बें संस्करण को कार्यकर्ताओं एबम ग्रामीणों के साथ ध्यान पूर्वक सुना गया। “मन की बात”कार्यक्रम में प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने आज फिर मातृशक्ति का देश के बिभिन्न क्षेत्रों में योगदान,योग के प्रति जागरूकता सहित बिभिन्न ज्वलंत समस्याओं की ओर देश वासियों के ध्यान आकृष्ट कराया। मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा हरौली शक्तिकेन्द्र के हरौली ठाकुरवाड़ी परिसर में कार्यकर्ताओं एवं ग्रमीणों के साथ ” मन की बात” कार्यक्रम को ध्यान पूर्वक सुना।”मन की बात”कार्यक्रम के उपरांत महासंपर्क अभियान के दूसरे दिन मंडल अध्यक्ष श्री झा के नेतृत्व मे हरौली पंचायत के पूर्व उपमुखिया नेती पासवान के दरबाजे पर चौपाल लगाकर केंद्र सरकार की चार साल की उपलब्धि को विस्तार पूर्वक बताया गया एवम अनेकों गरीब कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दिया गया एवं इसका लाभ उठाने का आह्वान किया गया।मंडल अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि केंद्र सरकार की चार साल बेदाग रहा एवम चार साल के अंदर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नही लगा।श्री झा ने मोदी सरकार की उपलब्धि को बताते हुए कहा कि चार वर्षों में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बारह करोड़ से ज्यादे लोगों को स्वरोजगार के अवसर मिले एवं 31.56 करोड़ से अधिक लोगों को जनधन योजना के तहत खाता खुलवाकर गरीबों को बैंकिग सिस्टम से जोड़ा गया।इस महासंपर्क अभियान में शक्तिकेन्द्र प्रमुख महाशंकर चौधरी,रामबहादुर पासवान, हरौली के मुखिया राजीव कुमार झा,सुबोध कुमार झा,जोगिंदर कमती,विश्वनाथ पासवान,राहुल पासवान,प्रमोद पासवान,राज कपूर राय,संजय कुमार झा,पवन पासवान,शंकर पासवान सहित अनेकों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।