Aj news विजय कुमार ठाकुर की रिपोर्ट ✒✒✒✒
सिंहवाड़ा :-प्रखण्ड के मकनपुरा गांव में डायरिया से कई लोग प्रभावित हो गए है। मेडिकल टीम ने गांव पहुँचकर लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया है। लोगो ने डायरिया से एक महिला आयशा खातून की मौत की बात बतायी है। घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल टीम दवा व अन्य सामग्री ले कर मकनपुरा पहुच गयी । मो इरफान ,मो सहुब,गजाला,शाबरीन का इलाज किया जा रहा है। वही गजाला व शाबरींन को बेहतर इलाज के लिए पीएचसी ले आया गया है। पीएचसी प्रभारी प्रेमचंद्र का कहना है कि डायरिया की मूल वजह गंदगी और दूषित पानी है। बरसात के मौसम में चापाकल के पानी को उबाल के पीना चाहिए। वही गाँव मे नाली व जहां पानी भरता है ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव करना चाहिए । फिलहाल मेडिकल टीम गांव में कैम्प कर रही है।