आज कुशेश्वरस्थान मंडल अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि मणि कान्त झा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल कुशेश्वरस्थान अंचलाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ श्रीमान मनोज कुमार श्रीवास्तव जी से उनके कार्यालय कक्ष में जाकर मिला एवं कुशेश्वरस्थान प्रखंड के बिभिन्न पंचायतों में बाढ़ का पानी आने एवं आवागमन अबरुद्ध होनें जैसी बिभिन्न समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया।उनसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मिलने बाली सरकारी सुबिधाओं के बारे में जानकारी लिया एवं बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सरकारी सुविधा उपलव्ध करानें का आग्रह किया।
बिदित हो की परोशी प्रखंड घनश्यामपुर,गौराबोराम आदि बाढ़ प्रभावित होनें के कारण अब वह बाढ़ का पानी धीरे-धीरे कुशेश्वरस्थान के बिभिन्न पंचायतों को अपनी चपेट में ले रहा है।यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो स्थित गंभीर रूप धारण कर सकती है।मालूम हो की कुशेश्वरस्थान पहले से हीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रहा है।
अंचलाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ श्रीमान मनोज कुमार श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया की स्थिति पर मेरा पूरी नजर है एवं सरकारी स्तर पर जो भी सुबिधा संभव होगा हर संभव बाढ़ पीड़ितों को उपलव्ध कराएँगे।
उपलव्ध नाव के बारे में जानकारी मांगनें पर अंचलाधिकारी नें कहा कि अनुमंडल को 23 नावें निबंधन के लिए भेजा गया है परंतु अभी तक मात्र 03 नाव का हीं निवन्धन स्वीकृत होकर आया है बांकी नावों की स्वीकृति भी एक दो दिनों में आ जायेगी।प्रतिनिधि मंडल में संजय कुमार सिंह,रबिन्द्र कुमार सिंह,नित्यानंद झा,प्रभात कुमार झा,मिंकू कुमार यादव मौजूद थे।