आज कुशेश्वरस्थान भारतीय जनतापार्टी का एक पांच सदस्य शिष्टमंडल मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा के नेतृत्व में भदहर पंचायत में नलजल योजना का उद्घाटन करनें आये जिला पदाधिकारी श्रीमान डॉ0 चंद्रशेखर प्रसाद सिंह से मिलकर कुशेश्वरस्थान प्रखंड को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर एक ज्ञापण दिया।मंडल अध्यक्ष श्री मणि कान्त झा नें ज्ञापण में कहा कि दरभंगा जिला के 11 प्रखंडों को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है लेकिन कुशेश्वरस्थान को इससे वंचित किया गया है जिससे किसानों में भयंकर मायूसी है।यहाँ के किसान कभी बाढ़ तो कभी सुखाड़ जैसी दोहरी मार को झेलते आयें है।श्री झा ने किसानों की मालिय स्थिति को देखते हुए व्यापक जनहित में अपनें स्तर से सूखे की स्थित की जाँच कराकर कुशेश्वरस्थान प्रखंड को सूखाग्रस्त प्रखंड घोषित करने की मांग प्रखंड विकास पदाधिकारी से की है ताकि किसानों को भुखमरी की शिकार होनें से बचाया जा सके।प्रतिनिधि मंडल में प्रभात कुमार झा,मिंकू कुमार यादव,संजय कुमार सिंह अजय कुमार सिंह,अमरेंद्र सिंह सामिल थे।