Tuesday, March 21, 2023
Home राज्य मंडल अध्यक्ष ने समझाया " बूथ जीतो , चुनाव जीतो " का...

मंडल अध्यक्ष ने समझाया ” बूथ जीतो , चुनाव जीतो ” का फॉर्मूला



आज मसानखून शक्तिकेंद्र के बलहा गांव में चंचल सिंह के दरबाजे पर मंडल कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा की अध्यक्षता में हुई।बैठक की बिधिवत शुरुआत डॉ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं अटल विहारी बाजपेई जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक शुरू होने से पहले बलहा स्थित काली मंदिर के परिसर पर स्वक्षता अभियान चलाया गया।बैठक को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा ने कहा कि कार्यकर्त्ता हीं संगठन के रीढ़ होते है और हम 2019 का चुनाव इन्हीं देवदुर्लभ कार्यकर्ताओं के बल पर जीतेंगे।मंडल अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि जहाँ मोदीजी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के चार साल का शासन काल बेदाग रहा चार साल के शासन काल में केंद्र सरकार पर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा वहीँ विपक्ष के पास नेतृत्व,नीति एवं नियत बिल्कुल अस्पष्ट है। ।मंडल अध्यक्ष श्री झा ने अपनें संबोधन में कहा कि मोदीजी नें अपनें चार साल के शासन काल में सबका साथ,सबका विकास मूलमंत्र के साथ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक विकास पहुँचाने का काम किया।श्री झा ने प्रधानमंत्री आवास योजना,जनधन योजना,सौभाग्य योजना,उज्ज्वला योजना,सुकन्या योजना,बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ योजना,आयुष्मान भारत योजना,पिछड़ा आयोग को संबैधानिक दर्जा देने,किसानों की आमदनी दुगुनी करनें एवं किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देनें सहित अनेकों गरीब कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ताओं को दिया एवं इसे जनजन तक पहुंचाने का आह्वान किया।मंडल अध्यक्ष श्री झा ने सभी कार्यकर्ताओं को बूथों पर 23 करणीय कार्यों को ईमानदारी पूर्वक करनें,16 सितंबर को अटलजी के मासिक श्राद्ध पर काव्यांजलि कार्यक्रम,17 सितंबर को माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्म दिन के सुअवसर पर गरीब वस्तियों में स्वास्थ्य शिबिर का आयोजन,17 से 20 सितंबर तक सभी शक्तिकेंद्रों पर प्रधानमंत्री जी के बाल्यकाल पर आधारित फिल्म”चलो जीते है”दिखलाना,प्रवास कार्यक्रम सहित आगामी कई कार्यक्रमों की जानकारी कार्यकर्ताओं को दिया।मंडल अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि हमें लड़ाई बूथों पर लड़नी है इसलिए आगामी सभी कार्यक्रम बूथों पर हीं करनी है उन्होंने कार्यकर्ताओं को “बूथ जीतो,चुनाव जीतो” का संकल्प दिलाया।बैठक में मंडल महामंत्री मिंकू कुमार यादव,अमरेंद्र कुमार सिंह,प्रभात कुमार झा,अनिल पासवान,रबिन्द्र कुमार सिंह,आदित्य कुमार झा,पंकज कुमार झा,सत्येंद्र कुमार चौधरी,विस्तारक राम कुमार चौधरी, रामकुमार गुप्ता,जयमंगल ठाकुर,शम्भू कुमार सिंह,रामसेवक यादव,नन्दलाल महतो,अजय सिंह,सागर कुमार मुखिया,अनिल साह, मोहनदेव झा सहित मंडल के सभी पदाधिकारी,मंडल कार्यसमिति के सभी सदस्य,शक्तिकेंद्र प्रभारी,शक्तिकेंद्र प्रमुख,मोर्चा के अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठ के संयोजक उपस्थित थे।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें; अभी ट्राइबर...

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें;...

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर पहुंचा

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो रेट 3.35%...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो...

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो   सार लालू प्रसाद मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के...

Recent Comments