प्रेस विज्ञप्ति:-आज सतीघाट स्थित भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा की अध्यक्षता में शक्तिकेंद्र प्रभारियों की बैठक हुई।बैठक को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि देश अब चुनावी मोड में आ गया है विरोधियों द्वारा नाना प्रकार के दुष्प्रचार कर जनता को दिग्भमित किया जा रहा है। हमें सतर्क रहकर विरोधियों द्वारा किये जा रहे दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जबाब देना है। मंडल अध्यक्ष श्री झा ने प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्देशित बूथों पर 23 करणीय कार्यों को सफलता पूर्वक करनें सहित कई चुनावी मन्त्र शक्तिकेंद्र प्रभारियों को दिए।मंडल अध्यक्ष श्री झा ने सभी शक्तिकेंद्र प्रभारियों को आगामी 15 तारीख को होनें बाली मंडल कार्यसमिति की बैठक में मंडल के सभी पदाधिकारियों,कार्यसमिति के सभी सदस्यों,सभी शक्तिकेंद्र प्रमुखों,सभी मोर्चा के अध्यक्षों एवं प्रकोष्ठों के संयोजकों को उपस्थित रहने का आह्वान किया ताकि प्रदेश द्वारा निर्देशित बूथ स्तरीय कार्य ससमय पूरा हो।बैठक में मंडल महामंत्री मिंकू कुमार यादव,अमरेंद्र सिंह,प्रभात कुमार झा,अशोक साह,सत्येंद्र कुमार चौधरी,अनिल पासवान,रबिन्द्र कुमार सिंह,रामविलास मुखिया,आदित्य कुमार झा,पंकज कुमार झा,महिंद्र नारायण ठाकुर सहित सभी शक्तिकेंद्र प्रभारी उपस्थित थे।