आज कुशेश्वरस्थान मंडल के सभी 111 बूथों पर बूथ अध्यक्ष की अध्यक्षता में एवं शक्तिकेन्द्र प्रभारी के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात”कार्यक्रम का 49 वां संस्करण कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित लोगों ने ध्यान पूर्वक सुना। मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा अपनें प्रभार के हरिनगर शक्तिकेंद्र के बूथ 94 चातर में “मन की बात”कार्यक्रम में लोकसभा विस्तारक श्रीमान श्रीपति पाठक के साथ शामिल हुआ।
“मन की बात”कार्यक्रम के उपरांत बूथ 94 चातर में विशेष सदस्यता अभियान चलाया गया एवं 200 नए सदस्य बनाये गए।मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों को केंद्र सरकार के गरीब कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं इसका भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया।
मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा ने कहा कि सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है यदि आप लोगों का इसी प्रकार सहयोग मिलता रहे तो वह दिन दूर नहीं जहाँ हरेक व्यक्ति तक विकास निश्चित रूपेण पहुंचेगी।श्री झा ने “अबकी बार 400 पार, फिर बनेगी मोदी सरकार”के नारों के साथ 2019 में मोदीजी के नेतृत्व में सरकार बनाने के साथ “हमारा बूथ सबसे मजबूत” का संकल्प उपस्थित कार्यकर्ताओं को दिलाया।
कार्यक्रम में शक्तिकेंद्र प्रभारी सह मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा,लोकसभा प्रभारी श्रीपति पाठक,मंडल महामंत्री मिंकू कुमार यादव,अमरेंद्र सिंह, शक्तिकेंद्र प्रमुख पंकज कुमार झा,बूथ अध्यक्ष अशोक सिंह,बूथ प्रभारी श्रवण कमती,B LA-2 संतोष कुमार सिंह,बूथ महामंत्री जीवन मुखिया,रीता देवी, आदित्य कुमार झा सहित सभी बूथ टोली के सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे।