सिंहवाड़ा। प्रखंड क्षेत्र के राजो गाँव मे निवासी अवधेश यादव का खपड़े का मकान तेज बारिश के बीच गिरकर ध्वस्त हो गया। वही घर मे रखा कपड़ा , अनाज, रुपैया पैसा सब नस्ट हो गया है। इस सम्बन्ध में गृहस्वामी ने सीओ को आवेदन दिया है। वही लोजपा प्रखंड अध्य्क्ष जयप्रकास झा ने हरसम्भव मदद करने का भरोसा दिया है।
