पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती क़ीमतों के विरोध में कांग्रेस ने आज भारत बंद बुलाया है. कांग्रेस ने सपा, बसपा, डीएमके समेत 20 दलों के समर्थन का दावा किया है । लेफ़्ट दल भी बंद के साथ है । सुबह 9 से दोपहर 3 तक बंद की अपील की गई है । कर्नाटक समेत कुछ राज्यों में स्कूलों, कॉलेजों और दफ़्तरों में छुट्टी कर दी गई है । दवा दुकानों, अस्पताल और एंबुलेंस को बंद से बाहर रखा गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजघाट से मार्च करते हुए रामलीला मैदान पहुंचे हैं । यहां राहुल गांधी, शरद पवार, शरद यादव और गुलाम नबी आजाद समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं।
बिहार में बंद के दौरान हंगामा और आगजनी हुई , राजेंद्र नगर टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओँ ने ट्रेनें रोकी ।पटना के कई इलाकों में बंद समर्थक उत्पात मचा रहे हैं। कई जगह गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए हैं। लोगों को खदेड़ा गया है और पिटाई भी की गई है। बंद समर्थकों ने पुलिस के साथ भी ज्यादती की है। अशोक राजपथ पर बंद समर्थकों ने पुलिस के जवानों को भी रोका और ड्यूटी पर तैनात दारोगा से भी बहस किया।